रांची(RANCHI): बिहार के बाहुबली सांसद पप्पू यादव हमेशा ही अपने बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन उनकी ये बयानबाजी उन पर ही भारी पड़ गई. बिश्नोई गैंग के बाद अब उन्हें झारखंड के अमन साहू गिरोह से भी जान से मारने की धमकियां मिल रही है. ऐसे में अब सांसद पप्पू यादव अब झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. केंद्र व बिहार सरकार द्वारा सुरक्षा न मिलने पर सांसद पप्पू यादव ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से सुरक्षा मुहैया कराने के लिए मदद मांगी है.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने झारखंड सरकार से Z+ सुरक्षा की मांग की है. झारखंड सरकार को लिखे गए पत्र में पप्पू यादव ने लिखा है कि, ‘वे पहले बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे लेकिन अब वे बिश्नोई गैंग से लेकर झारखंड व देश-विदेश के बड़े-बड़े अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं. लगातार जान से मारने की धमकी उन्हें दी जा रही है. लेकिन न तो केंद्र और न ही बिहार सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही है. 18वीं लोकसभा के सदस्य निर्वाचित होने के बाद से ही उन्हें और उनके परिवार को लगातार खतरा महसूस हो रहा है. ऐसे में व अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.’
दरअसल, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पिछले साल 2024 से लगातार धमकियां मिल रही है. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी व एनसीपी के पूर्व नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग को लेकर एक बयान जारी किया था. जिसके बाद से वे बिश्नोई गैंग के निशाने पर आ गए हैं. इस दौरान ही लॉरेंस बिश्नोई के गैंग द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद से ही पप्पू यादव को धमकियां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था.
वहीं, दिसंबर में ही पप्पू यादव को झारखंड के अमन साव गिरोह के गैंगस्टर मयंक सिंह से भी जान से मारने की धमकी मिली थी. मयंक सिंह ने पप्पू यादव के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक (Facebook) पर एक नोट लिखा था. जिसमें लिखा गया था कि, ‘सस्ती लोकप्रियता के लिए खुद के लोगों से ही धमकी दिलवा कर बिश्नोई गैंग का नाम उछालना छोड़ दीजिए. बिश्नोई गैंग एक ग्लोबल इंटरनेशनल गैंग है. ऐसे में अभी भी समय है बिश्नोई गैंग से माफी मांग कर अपनी भूल सुधार लीजिए.’
हालांकि, बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद सांसद ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिख कर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. सांसद पहले से ही Y सिक्योरिटी सुरक्षा घेरे में हैं. उनके लेटर के बाद से पुलिस ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी थी. लेकिन अब एक बार फिर सांसद सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मदद मांग रहे हैं.
Recent Comments