धनबाद(DHANBAD): धनबाद जेल में बंद बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की परेशानियां एक - एक कर बढ़ती जा रही है.  विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ कारोबारी से दस लाख  रुपए रंगदारी मांगने के मामले में सोमवार  को शिकायतकर्ता वरुण कुमार सिंह सहित अन्य गवाहों ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया.  धारा 164 के तहत दिए गए बयान में गवाहों ने विधायक पर एफ आई आर में लगाए गए आरोपों का समर्थन किया. इस मामले में 19 जनवरी को विधायक ढुल्लू महतो को रिमांड किया गया था.  21 जनवरी को इस मामले में कोर्ट ने विधायक की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. 

कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे वादी और अन्य 
 
सोमवार को राजगंज पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच वरुण कुमार सिंह, मनोज सिंह, नरेंद्र कुमार और रवि रंजन को प्रथम से श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की  कोर्ट में पेश किया और गवाहों का 164 के तहत  बयान दर्ज कराने की प्रार्थना की.  कोर्ट ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुरेश उरांव को गवाहों का बयान दर्ज करने के लिए प्रतिनियुक्त किया.  कोर्ट को दिए  बयान में गवाहों ने प्राथमिकी का पूर्ण समर्थन किया.  वरुण कुमार सिंह की शिकायत पर राजगंज थाना में विधायक सहित अन्य के  खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.  बाघमारा विधायक अभी धनबाद जेल में बंद है.  9 जनवरी को कोर्ट में सरेंडर करने के बाद वह न्यायिक हिरासत में है.

रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह