रांची (RANCHI) : झारखंड में भाजपा चुनाव कराएगी. संगठन का यह चुनाव होगा. इसके लिए कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं. फरवरी महीने में चुनाव करा लिए जाने हैं. निचले स्तर से चुनाव कराए जाना है. फरवरी के अंत तक प्रदेश भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. पार्टी का दावा है की पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव करने की तैयारी है.

भाजपा का सांगठनिक चुनाव का क्या होगा स्वरूप

झारखंड बीजेपी के संगठन चुनाव का स्वरूप तय हो गया है. इसके लिए पदाधिकारी नियुक्त कर लिए गए हैं. प्रत्येक जिले के लिए चुनाव अधिकारी यानी रिटर्निग अफसर के अलावा दो चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं. सभी जिलों में चुनाव कराया जाना है. गुरुवार को इससे संबंधित कार्यशाला में सारी चीजें बता दी गई हैं. अब जिला स्तर पर एक, दो और तीन फरवरी को कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें संबंधित जिले के मंडलों से जुड़े चुनाव पदाधिकारी शामिल होंगे.

झारखंड बीजेपी में सांगठनिक चुनाव के लिए केंद्रीय इकाई के द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि संगठन पर्व के तहत सदस्यता अभियान का चरण लगभग पूरा हो रहा है. अब चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. कार्यशाला में राष्ट्रीय सह पर्यवेक्षक संबित पात्रा ने मार्गदर्शन दे दिया है. चुनाव की प्रक्रिया बूथ समिति से शुरू होकर प्रदेश अध्यक्ष तक आएगी. चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. हर स्तर पर एक चुनाव अधिकारी यानी रिटर्निग अफसर दो को-रिटर्निंग अफसर और एक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

उदाहरण के तौर पर रांची महानगर में संगठन चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी यानी रिटर्निग अफसर गीता कोड़ा होंगी. ओमप्रकाश और सुनील साहू को सह चुनाव अधिकारी यानी को रिटर्निग अफसर बनाया गया है. इसके अलावा अन्नपूर्णा देवी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसी तरह सभी जिले में चुनाव कार्य से जुड़े पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है. इनके ऊपर अपने-अपने जिलों में चुनाव संपन्न करने का दायित्व मिला हुआ है.