TNP DESK- झारखंड के जोन्हा फॉल में डूबे डीपीएस स्कूल के शिक्षक का शव 24 दिन बाद मिल गया है. जानकारी के अनुसार शिक्षक माइकल घोष 19 जून को जोन्हा फॉल घूमने गए थे. इसी दौरान वे जोन्हा फॉल झरने के तेज बहाव में बह गए थे. तब से एनडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन कर रही थी. इसी बीच रविवार को जोन्हा फॉल से 12 किलोमीटर दूर एक झाड़ी में शव फंसा हुआ दिखा. जब पुलिस ने शव बरामद किया तो उसकी पहचान माइकल घोष के रूप में की गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.

बता दे की डीपीएस टीचर माइकल घोष मूल रूप से झारखंड के धनबाद निवासी थे. वह रांची में किराए की मकान में रहते थे और DPS रांची के म्यूजिक टीचर थे.19 जून को वह अपने कॉलीग शिक्षक के साथ जोन्हा फॉल घूमने गए थे. घटना के बारे में बताया गया था कि वह ऊंचे चट्टान पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे. उसी समय फिसलन की वजह से वह पानी में गिर गए थे. घटना के बाद से ही प्रशासन के अलावे एनडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन कर रही थी. अब 24 दिन बाद उनका बरामद हो गया है.फिलहाल रविवार को शव बरामद होने के बाद टीचर के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेजा गया है.

वहीं अब शव बरामद होने के बाद पुलिस अलग अलग एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है. कहीं किसी साजिश के तहत इस घटना को तो अंजाम नहीं दिया गया या फिर कहीं शिक्षक ने आत्महत्या तो नहीं की. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस मामले पर खुलासा करेगी.