TNP DESK- रांची की चुटिया थाना पुलिस ने बीजेपी सह हिंदूवादी नेता भैरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उनसे  पूछताछ कर रही है.बताया जा रहा है कि रांची के सुजाता के पास पार्किंग की ठेकेदारी को लेकर विवाद हुआ था. वहीं पार्किंग ठेकेदारी को लेकर मारपीट भी हुई थी.  इसी मामले में भैरव सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि भैरव सिंह पंडरा ओपी में किसी दूसरे मामले को लेकर गए थे लेकिन उन्हें पार्किंग की ठेकेदारी को लेकर विवाद मामले में बैठाकर रखा गया था. फिर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.