रांची (RANCHI) : रांची कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रोशन के भाई हेमंत साहू को अपराधियों ने गोली मार दी है. हेमंत साहू को घायल अवस्था में धुर्वा स्थित पारस अस्पताल लाया गया है. जहां उन्हें चार गोलियां लगने की पुष्टि हुई है. घायल हेमंत साहू की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण अभी तक इलाज शुरू नहीं किया गया है. जिसके कारण पारस अस्पताल में हंगामा हुआ. सिटी स्कैन खराब होने का हवाला देकर अस्पताल प्रबंधन ने इलाज शुरू नहीं किया है. अभी तक एक भी गोली नहीं निकाली जा सकी है, जिससे मरीज की हालत गंभीर होती जा रही है.

परिजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए तत्काल इलाज की मांग की. मौके पर धुर्वा थाना पुलिस भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. पुलिस हमले के पीछे के कारणों की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.