टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के विभिन्न जिलों में परियोजना निदेशक (आत्मा) के पद पर पदस्थापित संविदाकर्मी हटाए जाएंगे. इसको लेकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के विशेष सचिव रविरंजन कुमार विक्रम की ओर से आदेश जारी किया गया है. पत्र के माध्यम से कहा कि कुछ जिलों में परियोजना निदेशक आत्मा का प्रभार पदस्थापित उप परियोजना निदेशक आत्मा को दिया गया है, जो कि संविदा के आधार पर कार्यरत हैं. जबकि आत्मा स्कीम अंतर्गत भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार किसी भी परिस्थिति में परियोजना निदेशक का पद संविदा के आधार पर नहीं भरने की बात कही गई है. इसलिए भारत सरकार के गाइडलाइन का अक्षरक्ष: अनुपालन करते हुए आत्मा परियोजना निदेशक के पद से सभी संविदा कर्मियों को विमुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
रामगढ़, सिमडेगा, दुमका और सरायकेला जिले पर इसका सीधा असर पड़ेगा. आत्मा जिला परियोजना निदेशक के पद पर सिमेडगा में संविदाकर्मी 9 साल, रामगढ़ में संविदा कर्मी 7 साल, दुमका 3 माह और सरायकेला में 3 माह से उप निदेशक संविदा कर्मी पदस्थापित हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में भी परियोजना निदेशक के पद पर संविदाकर्मी के पदस्थापित होने की संभावना है.
Recent Comments