जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जुगसलाई में अमित अग्रवाल के घर ईडी की छापेमारी खत्म हो गई  है. ईडी की टीम नें अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. अमित के ठिकाने से घोटाले के कई दस्तावेज मिले है. जिसका सटीक जवाब नहीं मिलने पर ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अमित के ठिकाने पर 1 लाख नगद और कई कागजात मिले है जिसे जप्त कर लिया गया. साथ  ही मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जांच के बाद ईडी की टीम रांची ले जाएगी. 

बता दे कि  8 सदस्य टीम ने की कार्रवाई, बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात, करोड़ों का जीएसटी घोटाला मामले में यह गिरफ़्तारी हुई है.  रांची जमशेदपुर बंगाल समेत 9 ठिकानों पर हुई कार्रवाई .
सुबह से विक्की भालोटिया के घर हो रही थी छापेमारी, जाँच के बाद विक्की के भाई अमित अग्रवाल की हुई गिरफ़्तारी, ईडी की टीम अमित अग्रवाल को अपने साथ रांची ले गईं