रामगढ़ (RAMGARH) : रविवार की सुबह कोयला चुनने के दौरान पांच लोग झुलस गए. इस घटना के बाद से वहां अफरातफरी मच गई. लोग चीखने-चिल्लाने लगे. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तत्काल सभी को स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया है.

आपको बता दें कि सीसीएल सिरका कोलियरी स्थित ओबी डंप पर जला हुआ कोयला चुनने के क्रम में पांच लोग झुलस गए. बताया जाता है कि सिरका भूमिगत खदान से जो ओबी निकल रहा है उसके साथ कोयला भी आता है. इसे चुनने के लिये आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा रहती है. रविवार की सुबह फायर एरिया से ओबी आने के कारण ओबी जला हुआ था और ओबी के साथ जो कोयला आया वह भी जला हुआ था. जला हुआ कोयला उठाने के दौरान दो महिला एक बच्ची सहित पांच लोग जलकर घायल हो गए. इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. इस घटना को लेकर प्रबंधन खामोश हैं, वहीं स्थानीय लोग भी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं.