धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां महुदा दामोदर के तेलमच्चो ब्रिज में नहाने गए पांच युवक नदी में डुब गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को बचाया, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  बाकि अब भी दो युवक लापता है, जिसकी तलाश जारी है. सभी युवक बाघमारा भीम कनाली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

रिपोर्ट-नीरज कुमार