रांची(RANCHI): दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन पिछले 15 दिन से भर्ती है. इस बीच अच्छी खबर सामने आई है. झारखंड के लोगों की दुआ और डॉक्टरों की टीम की वजह से गुरु जी स्वास्थ हुए है. अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को झारखंड लौट सकते है. पूर्वी परिषद की बैठक में भाग लेंगे. साथ ही सीएम ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
हेमंत कैबिनेट की बैठक शुक्रवार 11 जुलाई को बुलाई गई है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. इसकी जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. बैठक झारखंड मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. इस बैठक में कई प्रस्ताव पास होंगे. विभाग ने सभी प्रस्ताव को तैयार कर लिया है.
Recent Comments