टीएनपी डेस्क: ईडी ने टेंडर कमीशन मामले में आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. आज आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से पूछताछ होनी थी. लेकिन मनीष रंजन आज ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. उनके जगह राजस्व विभाग के कर्मचारी अनिल कुमार मनीष रंजन का चिट्ठी लेकर ईडी कार्यालय पहुंचे. पत्र भेजकर मनीष रंजन ने ED से अगली तारीख़ की मांग की है.
बता दें कि टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने अपनी कार्यवाई शुरू कर दी है. हाल ही में ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को इस मामले मे गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अब ईडी कई अधिकारियों को समन भेज कर पूछताछ की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में ईडी ने टेंडर कमीशन मामले में आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को 22 मई को समन भेजा गया था. आज उनसे पूछताछ होनी थी. लेकिन वे ED कार्यालय नहीं पहुँचे.
बताते चले कि टेंडर कमीशन से जुड़े मामले में गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम से ED लगातार पूछताछ कर रही है. इसी बीच ED को एक डायरी हाथ लगी थी. उस डायरी में ED को मनीष रंजन से जुड़ी कुछ जानकारी हाथ लगी थी. जिस आधार पर ED ने मनीष रंजन को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें कि आईएस अधिकारी मनीष रंजन पूर्व में ग्रामीण विकास विभाग का सचिव रह चुके है. तो इससे साफ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी टेंडर निकाले गए होंगे उसमें इनकी अहम भूमिका रही होगी. इसलिए अब ED इनसे पूछताछ करना चाहती है.
Recent Comments