रांची (RANCHI) : जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय चौबे की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एसीबी ने उन्हें हज़ारीबाग ज़मीन घोटाले के सिलसिले में रिमांड पर लिया गया है. सोमवार को जाँच एजेंसी ने कांड संख्या 11/2025 के तहत उनकी गिरफ़्तारी के लिए अदालत में अर्ज़ी दी थी, जिसे मंगलवार को मंज़ूरी मिल गई. अब उन्हें कांड संख्या 11/2025 के तहत गिरफ़्तार कर लिया गया है.
एसीबी के अनुसार, जिस ज़मीन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है, उसके मालिक विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह हैं और तत्कालीन पुलिस उपायुक्त विनय चौबे ने अंचल अधिकारियों और दलालों के साथ मिलकर ज़मीन को सुरक्षित करने और उसका म्यूटेशन कराने में अहम भूमिका निभाई थी. यह ज़मीन हज़ारीबाग के सदर अंचल के थाना संख्या 252 में स्थित है. खाता संख्या 95, प्लॉट संख्या 1055, 1060 और 848, कुल 28 डिसमिल और खाता संख्या 73, प्लॉट संख्या 812, कुल 72 डिसमिल, सदर अंचल के बभनवे मौजा के हल्का 11 में स्थित हैं. विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह वर्तमान में इस ज़मीन पर काबिज़ हैं और इस पर नेक्सजेन शोरूम चल रहा है.

Recent Comments