चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा से सारंडा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार जब सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने आईईडी बम विस्फोट कर हमला कर दिया. इस विस्फोट में एक जवान घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया. घायल जवान को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बाद में एयरलिफ्ट कर रांची ले जाने की तैयारी की जा रही है. घटना की पुष्टि कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने की है. फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और नक्सलियों की तलाश जारी है.