टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के कारण 07.05.2025 को दोपहर 3 बजे से शाम को 7 बजे तक शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है, जो निम्नानुसार है:-

  •  ए०जी० मोड से बिग बाजार के बीच तथा कुसाई चौक से बिग बाजार के बीच सभी प्रकार के वाहन का परिचालन वर्जित रहेगा।
  •  एच०ई०सी० गेट से जिनको मेन रोड जाना है वे लोग सभी एच०ई०सी०. अरगोडा, हरमू बाईपास रोड होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकते हैं।
  • बिरसा चौक से जिनको कांटाटोली चौक की ओर जाना हैं वे लोग डोरण्डा मोड से दाहिने लेकर सदाबहार चौक से अपने गंतव्य स्थान जा सकते हैं।
  • जिनको मेन रोड तथा कांटाटोली की ओर से बिरसा चौक जाना है तो वे लोग बिग बाजार से दाहिने लेकर होटल रेडिसन ब्लू रोड होते हुए कडरू, अरगोड़ा चौक से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं।

आमलोगों से अनुरोध है कि जिनका फ्लाईट 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे के बीच है वे 3:00 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जायें.