रांची (RANCHI) : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खराब मौसम के कारण गढ़वा में फंसे हुए हैं. खराब मौसम को देखते हुए रांची एयरपोर्ट के एटीसी ने उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी है. बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार गडकरी को गढ़वा से रांची के लिए दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरनी थी. वहां से रेडिएशन ब्लू होटल में लंच करने के बाद वे एटीसी ग्राउंड जाने वाले थे, जहां से उन्हें रातू रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेना था.

मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर को उड़ान की इजाजत नहीं मिलने के कारण अब नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर को गढ़वा से गया जी के लिए निकल गए हैं, फिर गया जी एयरपोर्ट से सर्विस प्लेन के जरिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रांची आ सकते हैं.