टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में युवा लगातार नौकरी की तलाश कर रहे हैं. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले झारखंड के युवा सरकारी नौकरी के लिए JSSC के भरोसे रहते हैं कि कब JSSC वैकेन्सी निकाले और कब वो उसके लिए चयनित हों. मगर, एक ओर जब JSSC में वैकेंसी नहीं निकल रही है तो युवाओं को जहां भी नौकरी की वैकेंसी दिखती है, वे वहां अप्लाई करने लगते हैं. मगर, कभी-कभी ये युवा इसके चक्कर में फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला है अभी झारखंड में.

JSSC का फर्जी वेबसाईट बना कर मांगे जा रहे आवेदन

दरअसल, झारखंड में JSSC के तहत वैकेंसी का विज्ञापन निकाला गया. मगर, JSSC को इसकी जानकारी ही नहीं थी. जब चेक किया गया तो ये वैकेंसी फ्रॉड पाया गया. मगर, फरुआद पाए जाने के बाद भी इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. किसी ने JSSC के नाम पर फर्जी वेबसाईट बनाया और उस पर 7756 पदों के लिए आवेदन भी मांगे गए. इस वेबसाईट पर जारी विज्ञापन में कहा गया कि झारखंड स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है. इसमें बाकायदा आवेदन की तिथि भी बताई गई. इसमें कहा गया कि 13 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकेगा. इसके साथ ये भी कहा गया कि सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड का डोमिसाइल होना जरूरी है. वहीं इसके जरिए 13 दिसंबर से ही आवेदन शुल्क भी अभ्यर्थियों से लिया जा रहा है.

कोई भी फर्जी वेबसाईट से खा सकता है धोखा

इस फर्जी वेबसाईट से कोई भी धोखा खा सकता है. इस वेबसाईट पर झारखंड सरकार का लोगो और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ भी लगाया गया है, जैसा कि JSSC के साइट पर लगाया गया है. विज्ञापन भी सच्चे लगते हैं. इससे कोई भी धोखा खा सकता है. आवेदन शुरू हुए 16 दिन हो गए, मगर, JSSC को इसकी भनक भी नहीं लग पाई. जब भनक लगी तो JSSC ने अपने वेबसाईट पर एक विज्ञापन डाला और पूरे फर्जीवाड़े के बारे में बताया.  

JSSC ने सूचना जारी कर कहा कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी वेबसाइट https://jhrpssc.in बनाया गया है. इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की भ्रामक परीक्षा संबंधी सूचनाओं और विज्ञापन का प्रकाशन, ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने संबंधी कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद JSSC ने कहा कि इससे बचे और सावधानी बरते.

JSSC ने नहीं निकाला अभी कोई वैकेंसी

बता दें कि JSSC का असली वेबसाईट www.jssc.nic.in है. राज्य में किसी भी तरह की तृतीय वर्ग की वैकेंसी JSSC के द्वारा ही निकलती है. मगर, हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा बनाई गई नियुक्ति नियमावली 2021 को कोर्ट ने रद्द कर दिया. जिसके बाद सभी नियुक्तियों को भी रद्द कर दिया गए है. ऐसे में अभी किसी भी तरह की वैकेंसी निकालने की तैयारी JSSC  नहीं कर रहा है. इसलिए किसी भी आवेदन करने से पहले युवा सही जानकारी जुटा लें.