रांची ( RANCHI) - झारखंड हाईकोर्ट ने हजारीबाग के बरही में हुई रुपेश पांडे हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है. गत फरवरी माह में सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान एक समूह के द्वारा रुपेश पांडे पर हमला कर दिया था.
एक संप्रदाय विशेष पर साजिश का आरोप
इस हत्याकांड को लेकर पूरे झारखंड में बवाल मचा था. भाजपा ने इसे एक संप्रदाय विशेष के द्वारा साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. बरही क्षेत्र में हुई, इस घटना में बुरी तरह घायल रुपेश पांडे की मौत इलाज के दौरान हुई थी.
मां ने दर्ज की थी याचिका
रुपेश पांडे की मां ने झारखंड हाईकोर्ट में इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने के लिए याचिका दायर की थी.शुक्रवार को जस्टिस एस के द्विवेदी की अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद इस मामले की सीबीआई जांच का फैसला दिया है.

Recent Comments