टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एयर एंबुलेंस सेवा का किराया घटने से मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस सुविधा के चलते गंभीर बीमारी से ग्रसित या फिर वैसे मरीज जिनकी कंडीशन सिरियस है वैसे मरीजों को बेहतर इलाज के लिए एक राज्य से दूसरे राज्यों के अस्पतालों में एयरलिफ्ट कर राहत पहुंचाई जा रही है. सरकार की पहल से ये सेवा न सिर्फ राज्य के खास लोगों तक सीमित है बल्कि आम लोगों को भी इसका फायदा मिल रहा है. यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि सरकार की ये पहल हर वर्ग के नागरिकों के जीवन बचाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है.
एयर एंबुलेंस का दाम घटने के बाद से रांची से चेन्नई जाने के लिए एयर एंबुलेंस का किराया 3.85 लाख रुपये है, जबकि पहले इसका किराया 8 लाख रुपये था. वहीं रांची से नई दिल्ली जाने का पहले का किराया-5 रुपये था जो अब 3.30 लाख रुपये है. बता दें कि राज्य सरकार ने रांची से आठ प्रमुख शहरों के लिए किराया कम किया है. इसके अलावा अगर मरीजों को दूसरी जगहों पर ले जाने की जरूरत पड़ी तो 55 हजार रुपये प्रति घंटे की दर से एंबुलेंस की सुविधा मिल रही है, जो पहले एक घंटे का न्यूनतम किराया 1.10 लाख रुपये तय था, जिसे अब 50 फीसदी कम कर दिया गया है.
इस नंबर से बुक कर सकते हैं एयर एंबुलेंस
झारखंड में आम और खास सभी वर्ग के मरीजों के परिजन एयर एंबुलेंस बुक कर सकते हैं. इसके लिए आप मोबाइल नंबर +91 8210594073 पर कॉल कर एयर एंबुलेंस सेवा की जानकारी ले सकते हैं. यह फोन सेवा 24 घंटे काम करती है. झारखंड के लोगों को 55,000 रुपये प्रति उड़ान घंटे की दर से एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाती है.
फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी-90 की सुविधा उपलब्ध
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण वर्तमान में एयर एंबुलेंस सेवा के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी-90 की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. इसके जरिए एक मरीज और उसके परिवार के दो सदस्यों को एक साथ एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए दूसरे राज्य ले जाया जा सकता है.
अब तक 94 मरीजों को किया चुका है एयरलिफ्ट
एअर एंबुलेंस सेवा की बदौलत अब तक 94 मरीजों को समय रहते दूसरे राज्यों के प्रतिष्ठित अस्पतालों में पहुंचाकर राहत पहुंचाई गई है. इनमें अकेले रांची के 78 मरीज शामिल हैं, जबकि 11 मरीज दूसरे जिलों के हैं. इस सेवा से विधानसभा चुनाव कार्य के दौरान घायल पुलिसकर्मियों को एयर एंबुलेंस के जरिए उच्च स्तरीय अस्पतालों में तत्काल इलाज मुहैया कराया गया.
जानिए एयर एंबुलेंस सेवा के तय रूट और किराया
रांची से कोलकाता- पहले का किराया-3 लाख- अब 1.10 लाख
रांची से नई दिल्ली- पहले का किराया-5, अब-लाख 3.30 लाख
रांची से मुंबई- पहले का किराया-7 लाख, अब-4.40 लाख
रांची से चेन्नई- पहले का किराया-8 लाख, अब-3.85 लाख
रांची से हैदराबाद- पहले का किराया-7 लाख, अब-3.02 लाख
रांची से वाराणसी- पहले का किराया-3.30 लाख, अब-1.37 लाख
रांची से लखनऊ- पहले का किराया-5 लाख, अब-2.20 लाख
रांची से तिरुपति- पहले का किराया-8 लाख, अब-3.85 लाख
Recent Comments