रांची(RANCHI): झारखंड में गठबंधन की सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है.सरकार में अहम रॉल में शामिल कांग्रेस के अंदर घमासान शुरू हो गया. विधायक कांग्रेस कोटे के मंत्री पर ही सवाल उठाने लगे.विवाद बढ़ता देख प्रभारी रांची पहुंचे और सभी विधायक और मंत्री के साथ बैठक की.लेकिन इसका कोई फलाफल नहीं निकला.जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान रेस हुआ और मामले को शांत करने की कोशिश में लगा.जिसके बाद सभी मंत्री को दिल्ली तलब किया गया.इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के साथ सभी विधायक भी दिल्ली पहुँच गए.

दिल्ली में सोमवार को राहुल गाँधी सभी मंत्री के साथ बैठक करेंगे.पार्टी की ओर से बताया गया कि यह सामान्य बैठक है और 6माह के काम की जानकारी राहुल गाँधी लेंगे और समीक्षा करेंगे.लेकिन कहानी कुछ और है जो सवाल विधायकों ने उठाया है.उसे शांत करने की कोशिश होगी.

मंत्री के दिल्ली रवाना होने के बाद कांग्रेस के कई विधायक भी दिल्ली पहुँच गए.रविवार को देर शाम प्रदेश अध्यक्ष के साथ दिल्ली रवाना हो गए.अब इसके बाद सवाल यह है कि आखिर कांग्रेस का अंतरकलह का परिणाम क्या होगा.अब यह भी जान लीजिये की विवाद क्या है.

दरअसल बीते दिनों कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप ने एक बयान दिया कि मंत्री किसी भी विधायक का नहीं सुन रहे है.और यहाँ तक बोल डाला की मंत्री विधायकों की वजह से ही बने है.लेकिन सभी भूल गए.इसके साथ ही बवाल की शुरुआत हुई.