रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के अगले आम बजट के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए यह बैठक होगी. इसमें बजट के स्वरूप पर चर्चा होगी. प्रोजेक्ट भवन के सभागार में 3 फरवरी को दोपहर 2:30 से यह बैठक होगी. बैठक में वित्त मंत्री के अलावा विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और विभागीय प्रमुख शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुए खर्च का भी मूल्यांकन करेंगे.

इस बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के अलावा विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह और सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे और इनसे विभागों की मांग पर चर्चा होगी. सभी विभागों के प्रमुखों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुए खर्च का ब्यौरा भी लेकर आने को कहा गया है. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से संभावित है. बजट बनाने को लेकर 30 जनवरी को विकास आयुक्त ने विभाग वार एक समीक्षा बैठक पहले ही की है.