रांची(RANCHI): केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चार फरवरी को देवघर में निर्धारित दौरे से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है, सीएम हेमंत ने कहा कि भाजपा व्यापारियों की पार्टी है, इनका खेती बाड़ी से कोई सरोकार ही नहीं है, वह तो खरीदों और बेचो के अपने पुराने फार्मूले पर ही काम करते रहते हैं. इसी खरीदो और बेचो फार्मूलों के तहत भाजपा के द्वारा कई राज्यों में सरकार बनायी गयी है, लेकिन यह फार्मूला झारखंड में नहीं चलने वाला, इसकी हताशा आज भी इन्हे हैं.
पुरानी पेंशन को फिर से लागू करने वाला देश का पहला राज्य झारखंड
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड ने पुरानी पेंशन को फिर से अपनाकर पूरे देश को राह दिखलाई है. झारखंड पूरे देश में पुरानी पेंशन को एक बार फिर से लागू करने वाला पहला राज्य बना है. दुमका में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा के 41वां स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत ने राज्यवासियों को यह विश्वास दिलाया कि मात्र एक दशक में हम झारखंड को गुजरात के बराबर खड़ा कर देंगे.
नैनौ फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करेंगे अमित शाह
यहां बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार फरवरी को देवघर में नैनौ फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करने वाले हैं. संभावना जतायी जा रही है कि इस दौरे पर अमित शाह झारखंड को कई सौगात भेंट कर सकते हैं. इफको के तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि मात्र 24 माह में यह प्लांट बन कर तैयार हो जायेगा. इस कारखाने से सिर्फ देवघर नहीं बल्कि पूरे संथाल परगना को रोजगार का अवसर मिलेगा.
झारखंड पर है भाजपा की नजर
यहां बता दें कि भाजपा फिलहाल झारखंड में अपने को मजबूत स्थिति में नहीं पा रही है, उसे अभी भी यहां जमीन की तलाश है. अब तक हुए सभी विधान सभा उपचुनावों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. झामुमो के द्वारा आदिवासी मूलवासियों को सामने रख कर राजनीति किये जाने के कारण उसे अपना पैर पसारने का मौका नहीं मिल पा रहा है.
हेमंत की रणनीति आदिवासी-मूलवासी कार्ड खेलकर भाजपा को बचाव की मुद्रा में खड़ा रखने की है
भाजपा की कोशिश किसी भी कीमत पर 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले अपने को मजबूत स्थिति में खड़ा करने की है. यही कारण है कि केंद्रीय नेताओं का द्वारा लगातार झारखंड दौरा किया जा रहा है. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार पिछड़ों का आरक्षण में विस्तार, सरना धर्म कोड और 1932 का खतियान का दांव खेलकर भाजपा को बचाव की मुद्रा में खड़ी कर देती है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार

Recent Comments