टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोडरमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां स्कूल में पढ़ाई के दौरान अचानक से छत गिर गई. जिसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए है. आनन-फानन में घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्कूल में हुए हादसे के बाद बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. इसमें घायल बच्चों के परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी चिंतित दिखे.

गौरतलब है कि बारिश के कारण झारखंड में स्कूली बच्चों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले ही एक ऐसा नजारा सामने आया था जब बच्चे एक गिरे हुए पुल पर बांस की सीढ़ी चढ़कर स्कूल जाते दिखे थे. इससे पहले भारी बारिश के कारण बच्चों को पूरी रात एक आवासीय स्कूल की छत पर रहना पड़ा था, बाद में प्रशासन की मदद से बच्चों को बचा लिया गया था. अब एक बार फिर बच्चों की जान खतरे में पड़ गई. यहां कोडरमा में एक स्कूल की छत गिर गई.