रांची(RANCHI): राज्य में राजनीतिक पारा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. सीएम आवास में यूपीए विधायकों की बैठक खत्म होते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेतरहाट के लिए रवाना हो गए. मिली जानकारी के अनुसार सीएम नेतरहाट में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद सीधे सीएम वापस रांची आयेंगे और फिर शाम में यूपीए की बैठक होगी. बता दें कि शाम सात बजे सीएम आवास में बैठक होनी है.
रोज होगी बैठक, बाहर नहीं जायेंगे विधायक
बैठक खत्म होने के बाद विधायकों ने एक सुर में कहा था कि कोई कहीं नहीं जायेगा. सभी विधायक लिफाफा नहीं खुलने तक रोज सीएम आवास में बैठक करेंगे.

Recent Comments