टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जो लोग अपने घरों में अब स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह खबर उनके लिए जरूरी है. अब अगर आपने अपने Prepaid स्मार्ट मीटर को मोबाईल फोन की तरह Recharge नहीं कराया तो आपके घर की बिजली स्वतः ही काट ली जाएगी. ऐसे में अब आपको अपने प्रीपेड स्मार्ट मीटर में पर्याप्त बैलेंस रखना जरूरी है.

दरअसल JBVNL द्वारा रांची और धनबाद शहर के सभी प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि 25 जुलाई से ऑटोमेटिक लाइन डिस्कनेक्शन अभियान शुरू हो रहा है. ऐसे में सभी प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर के वॉलेट को रिचार्ज कर पॉजिटिव बैलेंस सुनिश्चित करें, ताकि आपके घर की बीजली बाधित ना हो.

बताते चलें कि झारखंड में लगभग 48 लाख उपभोक्ता, बिजली वहन करते हैं. इनमें से करीबन 7 लाख लोग प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ता की श्रेणी में आते हैं. इसके अलावा 10 हजार रुपये या उससे अधिक की राशि बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति पहले से ही स्वतः बंद की जा रही है.