देवघर (DEOGHAR) : सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा. देवघर में पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ विराजमान हैं. इसलिए पूरे सावन माह में देवतुल्य कांवरिया प्रतिदिन देवघर पहुँचकर बाबा पर जल चढ़ाते हैं. पूरे सावन माह देवघर नगरी शिवभक्तों से भरी रहती है. इन भक्तों की भावनाओं को ठेस न पहुँचे, इसके लिए पूरे सावन माह में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस संबंध में नगर निगम आयुक्त रोहित सिन्हा ने आदेश जारी कर पशु वध पर भी रोक लगा दी है. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments