धनबाद(DHANBAD): क्या वर्तमान युग में पति-पत्नी का प्यार इतना गहरा हो सकता है कि पति के मौत को देख पत्नी खुदकुशी कर ले ? हां..., यह सच है, पति की मौत के बाद पत्नी ने खुदकुशी कर जनमानस के दिलों को झकझोर दिया है. यह घटना है शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित सूगियाडीह की. जहां गोविंद ठाकुर नामक 30 वर्षीय युवक लिवर की बीमारी से ग्रसित था. उसे इलाज के लिए गुरुवार की सुबह शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को ही दिन के करीब 11:00 बजे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजन उसका शव लेकर घर आ गए. घर में लोग क्रिया कर्म की तैयारी में जुट गए थे.  इसी दौरान गोविंद ठाकुर की पत्नी रूबी कुमारी कपड़े बदलने की बात कह कर एक कमरे में चली गई और दरवाजे को बंद कर लिया. कुछ देर बाद लोगों को संदेह हुआ तो दरवाजा तोड़ा गया. जहां लोगों ने देखा कि रूबी कुमारी कमरे में फंदे से झूल रही है. जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में उसके शव को फंदे से निकालकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गए. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना से पूरा मुहल्ला स्तब्ध है. 

रूबी तीन माह की  गर्भवती थी

मूल रूप से बिहार के लखीसराय के रहने वाले गोविंद ठाकुर के भाई के अनुसार एक साल पहले दोनों का प्रेम विवाह हुआ था .गोविंद और रूबी अलग-अलग जाति के थे. परिजनों के अनुसार रूबी कुमारी 3 माह की गर्भवती थी .इसकी जानकारी हाल ही में गोविंद और रूबी के घर वालों को हुई थी.

रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद