दुमका (DUMKA): दुमका में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग हाल के वर्षों में काफी सक्रिय नजर आ रही है. होटल से लेकर सड़क किनारे बिकने वाली खाद्य सामग्री की लगातार जांच की जा रही है. मिलावटी सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है, इसके बाबजूद कुछ ऐसे भी लोग है जो चंद रुपयों के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते.
बिहार से लाया गया था 100 kg नकली पनीर, विभाग ने किया जब्त
शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को सूचना मिली कि काफी मात्रा में नकली पनीर बिहार से बस के माध्यम से दुमका पहुंचने वाला है. सूचना पर विभाग सक्रिय हुई. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम के नेतृत्व में टीम दुमका के बस स्टैंड पहुंची. सूचना सही थी, लेकिन तब तक पनीर को बस से उतार कर टोटो के द्वारा ले जाया जा रहा था. टोटो पर रखे पनीर की जांच की गई तो वह नकली पनीर निकला, जिसे दुमका में खपाने की तैयारी थी. लगभग एक सौ किलोग्राम नकली पनीर को जब्त कर कार्यालय लाया गया जिसे नष्ट कर दिया गया.
नकली पनीर के कारोबार में शामिल लोगों की तलाश जारी
इस बाबत खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाही हुई. लगभग एक सौ किलोग्राम नकली पनीर को नष्ट कराया गया. उन्होंने कहा कि अब यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें कौन लोग शामिल है. चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
चंद रुपयों के कारण लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़
यह कोई पहला अवसर नहीं जब दुमका में नकली पनीर के कारोबार का खुलासा हुआ हो. इसके पहले भी कई बार विभागीय जांच में इस तरह के मामले सामने आ चुका है. विभागीय कार्रवाई के बाबजूद चंद रुपयों के खातिर पनीर कारोबारी लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे है.
Recent Comments