चाईबासा (CHAIBASA) : झारखंड में उग्रवादियों का एक बड़ा और बचा हुआ मुख्य गढ़ चाईबासा है. यहां के कुछ जंगली इलाकों में नक्सलियों का केंद्र बना हुआ है. सुरक्षा बल इस अंतिम पड़ाव स्थल के सफाए का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए राज्य की पुलिस के साथ केंद्रीय फोर्स भी लगा हुआ है.

इधर चाईबासा से बड़ी खबर आई है. भाकपा माओवादी नक्सलियों के समूह की मौजूदगी की खबर पाकर सुरक्षा बलों ने उनकी घेराबंदी की. सुरक्षा बलों को यह जानकारी मिली कि कुछ बड़े नेता इस क्षेत्र में गतिविधि बनाए हुए हैं. क्षेत्र की घेराबंदी करने के बाद जब सुरक्षा बल आगे बढ़ने लगे तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू की. सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए काउंटर फायरिंग शुरू की.

भाकपा माओवादी नक्सली को एनकाउंटर में मार गिराया

ताजा जानकारी के अनुसार एक नक्सली को मार गिराया गया है. चाईबासा पुलिस के सूत्रों के अनुसार एक अन्य नक्सली को गोली लगने की सूचना है. इधर आसपास से अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं. यह मुठभेड़ चाईबासा जिले के उग्रवाद प्रभावित सुनवा जंगल में हुई है. चाईबासा के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. नक्सलियों के द्वारा प्रयुक्त कुछ सामग्री, हथियार बरामद होने की भी सूचना मिल रही है लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.