साहिबगंज: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज जयंती गाँव में आपसी जमीनी विवाद को लेकर राजकुमार यादव उर्फ बुगली यादव की गोली मार कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे अपने पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर घटना से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं घटना के बाद परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

घटना की सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की भी घटनास्थल पर पहुँचकर परिजनों से पूछताछ की.  पता चला की गोली मृतक के सिर के अगले हिस्से ललाट में मारी गई है. जिससे मौके पर ही राजकुमार यादव की मौत हो गई. वहीं जानकारी हासिल करने के बाद मृतक राजकुमार यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

वहीं सदर अस्पताल में तैनात डॉ0 मुकेश कुमार व डॉक्टर पिंकू चौधरी की अगुआई में पोस्टमार्टम किया गया.घटना स्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि घटना स्थल एक गोली का हिस्सा बरामद हुआ है.आपसी जमीनी विवाद में राजकुमार यादव की गोली मार कर हत्या की गई है.पुलिस हर पहलू पर पड़ताल कर रही है.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर