गढ़वा (GARHWA) : शिक्षा का मंदिर सरकारी स्कूल उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब स्कूल के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक के बीच जमकर मारपीट हुई और नन्हें छात्र तमाशबीन बने रहे. जिन पर बच्चों के जीवन को संवारने की जिम्मेदारी थी, वही मारपीट पर उतारू हो गए. मारपीट की इस घटना में एक शिक्षक का हाथ टूट गया.
गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के जमुआ उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर स्कूल के एक शिक्षक ने मारपीट का आरोप लगाया है और गढ़वा स्थित डीईओ केशर राजा से उनके कार्यालय में शिकायत की है. पीड़ित शिक्षक लाल बहादुर ने बताया कि स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार यादव ने बिना किसी आरोप के उनकी पिटाई की और उन्हें गड्ढे में धकेल दिया, जिससे उनके कंधे में गंभीर चोट आई है. उन्होंने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दे दी है. नगर ऊंटारी में इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस मौके पर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौधरी ने कहा कि शिक्षक द्वारा सूचना दी गई है और वे संघ के सदस्यों के साथ शिक्षक से मिले हैं. इस मामले की जांच की जाएगी और उसके बाद यूनियन द्वारा निर्णय लिया जाएगा.
रिपोर्ट-धर्मेद्र कुमार
Recent Comments