पटना(PATNA): लालू के बड़े लाल और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव आए दिन चर्चा में बने रहते है. कभी तेजस्वी यादव की तारीफ करते नहीं थकते थे. वहीं कांग्रेस की भी खूब तारीफ करते थे, लेकिन आजकल पार्टी बदलते ही तेज प्रताप यादव के सुर बदल गए है वह आए दिन अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर हमलावर दिखते है.वही एक बार उन्होने तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली है चलिए जान लेते है क्या कहा है.
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निकाल दी अपनी भड़ास
राहुल गांधी को जननायक और तेजस्वी प्रसाद यादव को नायक बनाए जाने के पूछे जाने के सवाल पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बड़ा हमला किया है.कहा कि इन दोनों लोगों को नायक या जननायक नहीं बनना चाहिए जननायक वह लोग हैं जो पोस्ट में है जैसे महात्मा गांधी जयप्रकाश लोहिया और कर्पूरी ठाकुर इन लोगों तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर लालू प्रसाद यादव का छत्रछाया है.
पढ़ें क्या कहा
लालू प्रसाद यादव को जननायक है ही इन लोगों पर छाया है हम पर जिस तरीके से किसी का छत्रछाया नहीं है हम पर गरीब जनता का छत्रछाया है हम अपने बलबूते पर इस चुनाव में कर कर दिखाएंगे.

Recent Comments