पटना(PATNA): लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे उन्होंने कहा कि जब उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है तो कोई दूसरा व्यक्ति मुख्यमंत्री कैसे हो सकता है उन्होंने कहा कि अमित शाह ने सिर्फ एक प्रक्रिया बताई थी इस प्रक्रिया के बाद उन्हें को अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही दोबारा मुख्यमंत्री चुना जाएगा.

पढ़ें प्रशांत किशोर पर चिराग पासवान ने क्या कहा

प्रशांत किशोर के द्वारा दो वोटर आईडी कार्ड रखे जाने की बात सामने आने पर उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत है उन्होंने कहा कि आप तो बहुत जानकारी है उसके बावजूद अगर आपने ऐसी गलती की है तो निश्चित तौर पर यह कहीं से सही नहीं है.जननायक शब्द पर राष्ट्रीय जनता दल में चिड़िया विवाद को उन्होंने कहा कि बिल्कुल सही अब आप समझिए कि यह लोग जननायक शब्द लेने को तैयार है जबकि उनके दल में ही भारी विरोध है उन्होंने कहा कि वैसे कम तो कीजिए तब आपको नया किया जननायक मिल पाएगा नायक जननायक शब्द को लेकर आपके अपने महाकठबंधन में ही हंगामा मचा हुआ है.

जिसको जहां वोट करना है वह वोट करेगा

प्रशांत किशोर कि बयान पर कि मुसलमान भारतीय जनता पार्टी के दर से राष्ट्रीय जनता दल को वोट ना करें उन्होंने कहा जिसको जहां वोट करना है वह वोट करेगा इसमें किसी को कोई कह ने की जरूरत नहीं है.उन्होंने कहा कि महागठबंधन लगातार कह रहा है कि मुख्यमंत्री इंडिया का कौन होगा उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं है कि तेजस्वी यादव का नाम कैसे घोषित किया गया उन्होंने अपना नाम घोषित कराया है उन्होंने कहा अगर इतना ही था तो अल्पसंख्यक समुदाय से किसी का नाम घोषित क्यों नहीं किया गया.