सरायकेला (SARAIKELA) : कोल्हान में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम को ले एनएच 220 एवं एनएच 75 ई में दिन में भारी वाहनों की नो-इंट्री की मांग को लेकर चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर बीती रात को तम्बो चौक पर प्रदर्शनकरियों पर पुलिस की लाठीचार्ज के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आदिवासी-मूलवासी विरोधी सरकार ने अब जल-जंगल-जमीन बचाने वालों को दुश्मन समझ लिया है. उन्होंने कहा कि मुझे शक है, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकरियों का भी सरकार कहीं सूर्या हांसदा की तरह एनकाउंटर न करा दे. सरकार की नीयत साफ नहीं दिख रही. इसलिए तुरंत गिरफ्तार सभी आंदोलनकारियों को रिहा किया जाए.         

दरअसल चाईबासा तम्बो चौक पर हुए लाटीचार्ज के विरोध में मंगलवार को राजनगर के कुजू उत्क्रमित विद्यालय के समीप विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा जनसभा आहूत की गई थी. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक चंपाई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वे चाईबासा जाने वाले थे. परंतु कुजू पुल पर चाईबासा पुलिस प्रशासन ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रखी थी. जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा पहले भोगनाडीह में सिदो-कान्हू के वंशजों पर लाठीचार्ज, फिर गोड्डा में समाजसेवी सूर्या हांसदा का फर्जी एनकाउंटर, नगड़ी में अपनी जमीन बचाने वाले किसानों पर आंसू गैस, और अब चाईबासा में आदिवासियों पर लाठीचार्ज. क्या आदिवासी अपने ही राज्य में अब सुरक्षित नहीं?

चंपाई ने कहा कि यह सरकार सिर्फ ‘अबुआ सरकार’ का नारा देती है, पर जब जनता अपने अधिकारों की बात करती है तो उसे डंडे से कुचल दिया जाता है. सिरमटोली में भी सरना स्थल पर जबरन अतिक्रमण कर विकास के नाम पर समाज की आस्था को रौंदा गया.

चार किमी पैदल आक्रोश मार्च, कुजू पुल पर प्रसाशन ने रोका

पूर्व सीएम चंपाई के नेतृत्व में सभा के बाद हजारों महिला पुरुष और बच्चों ने करीब चार किमी तक कुजू पुल बैरिकेडिंग स्थल तक आक्रोश पैदल मार्च निकाला. इस दौरान जब मार्च आगे बढ़ने लगा तो पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कोल्हान में नो-इंट्री लागू करो, "मंत्री दीपक बिरुआ मुर्दाबाद, हेमंत सोरेन हाय-हाय के नारे लगा रहे थे. जिसके बाद डीएसपी और एसडीओ ने चंपाई सोरेन से वार्ता की.  प्रसाशन के आश्वासन के बाद आक्रोश मार्च समाप्त हुआ.

लाठीचार्ज के विरोध में कोल्हान बंद

बीती रात तंबो चौक चाईबासा में शांतिपूर्ण धरने पर पुलिसिया लाठीचार्ज व गिरफ्तार प्रदर्शनकरियों को रिहा करने की मांग को ले चंपाई सोरेन ने आज कोल्हान बंद का ऐलान किया. उन्होंने प्रशासन और कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा अगर कोल्हान में नो-इंट्री नहीं लगी तो चाईबासा से चालियामा के बीच होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की जिम्मेदार रूंगटा कंपनी होगी. पीड़ित परिवारों को मुआवजा और नौकरी नहीं मिली तो पांच लाख लोगों की भीड़ कंपनी को जाम कर देगी.

कार्यक्रम ये थे शामिल

सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, पुर्व पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी देवगम, इपिल सामड, बादुड़ी ग्राम मुंडा विजय देवगम, उकील सामड, मनोज सोय, सुकेश गिरी, विष्णु बानरा, गणेश गगराई, कोल झारखंड बोदरा आदि.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल