गिरिडीह(GIRIDIH): महापर्व छठ के दौरन गिरिडीह में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. पहली घटना जिले के बिरनी के भरकट्टा ओपी के बाराडीह मे हुआ. जहाँ बराडीह के बराकर नदी मे डूबने से सात साल के दीपक तुरी की मौत हो गई. 

नहाने के दौरन हुआ हादसा 

सोमवार की रात को बाराडीह गांव निवासी दीपक तुरी नहाने के लिए दोस्तों के साथ नदी मे गया. जहाँ गहरे पानी मे जाने से उसकी मौत हुई. इस दौरान जानकारी मिलने के बाद भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह इस दौरान नदी पहुंच कर पहले तो पूरे मामले की जानकारी जुटाया, लेकिन ज़ब पता चला की दीपक के शव को खोजने के लिए अभी तक नदी मे कोई नही घुसा. तो ओपी प्रभारी अमन सिंह तुरंत नदी मे घुस कर बच्चे के शव को खोजना शुरू किया. काफी देर तक ओपी प्रभारी ने बच्चे के शव को खोजा, लेकिन देर रात तक कोई जानकारी नही मिला. तो मंगलवार की सुबह गोताखोरो की टीम बुलाने का भरोसा दिया गया. 

इलाज के दौरान 12 साल के बच्चे की मौत

इधर मंगलवार की सुबह दूसरे अर्ध्य के दौरान 12 साल के आयुष साहू की मौत भी पचम्बा थाना इलाके के लौहपिट्टी के लछो तालाब मे डूबने से हो गया. मृतक आयुष जमुआ के मिर्जागंज के धूमड़ी साहू का बेटा था. और अपने नाना के घर छठ मे शामिल होने लौहपिट्टी आया था. मंगलवार की सुबह ज़ब दूसरा अर्ध्य देने नदी मे उतरा, तो गहरे पानी मे डूब गया. इस दौरान बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला गया. ज़ब तालाब से निकला, तो आयुष का सांस चल रहा था. उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक