दुमका (DUMKA) : हर माता पिता का सपना होता है कि वह अपनी लाडली की शादी काफी धूम धाम से करे. इसके लिए जी तोड़ मेहनत कर एक एक रुपया सहेज कर रखते है. कल्पना कीजिए नवंबर में बेटी की शादी तय हो और 27 अक्टूबर की रात बेटी की शादी के लिए सहेज कर रखे गहने और नकद पर चोर हाथ साफ कर दे तो उस माता पिता के दिल ओर क्या गुजरती होगी. ऐसा ही एक मामला दुमका नगर थाना के हिजला रोड नाग मंदिर के समीप पिंटू कुमार साव के घर में घटित हुई.
छठ मनाने पिता गया अपने पैतृक घर, बेटा चला गया ननिहाल और टूट गया बंद घर का ताला
दरअसल पिंटू साव फास्ट फूड का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. अपनी बेटी की शादी के लिए पेट कटकर गहना और नकद सहेज कर रखा था. छठ में पिंटू गिद्धौर गए थे. पिंटू का एक बेटा अपने घर में था. कल सोमवार को वह घर बंद कर कानूपाड़ा स्थित अपने ननिहाल चला गया जहां छठ हो रहा था. सोमवार देर रात करीब 2 बजे के करीब वह स्नान करने अपने घर आया ताकि स्नान कर वापस ननिहाल जाकर छठ का डाला उठाकर घाट पर जा सके. लेकिन जैसे ही वह घर पहुंचा तो प्रवेश द्वार का ताला टूटा पाया. अंदर जाने पर समान अस्त व्यस्त था.
शोर सुन जुट गए स्थानीय लोग, घर में छिपा था एक चोर
उसने शोर मचाया. लोग एकत्रित हुए. आस पास के लोग जब घर में प्रवेश किए तो एक चोर को घर में छिपकर बैठा हुआ पाया. फिर क्या था, सबने मिलकर चोर पकड़ा और उसका हाथ पैर बांध दिया. चोर कोई और नहीं बल्कि पड़ोस का ही था. उसकी कुटाई भी की गई.
गिरफ्त में आए चोर के घर समान का बंटवारा कर रहा था अन्य चोर
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अन्य चोर उसके घर में है और चोरी के सामान का बंटवारा कर रहा है. स्थानीय लोग चोर के घर पहुंचे. काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद जब दरवाजा खुला तो दो चोर धक्का देकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. इसी बीच सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बांध कर रखे गए चोर को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. चोरी की इस वारदात में लगभग दो लाख रुपए नकद और गहना की चोरी हुई.

Recent Comments