रांची (RANCHI) : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नकली और एक्सपायरी दवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मुहिम शुरू कर दी है. रांची और आसपास के क्षेत्रों में नकली कफ सिरप की तस्करी की सूचना मिलने के बाद मंत्री ने तुरंत जांच और कार्रवाई के निर्देश जारी किए. डॉ. अंसारी ने चेतावनी दी कि अगर किसी भी अस्पताल या मेडिकल स्टोर में नकली, एक्सपायरी या कोडेड कफ सिरप पाया गया, तो संबंधित लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दुकानों को तुरंत सील किया जाएगा.
सोमवार देर रात कुछ दवा माफियाओं द्वारा नकली दवाओं और कफ सिरप को जमीन में छिपाने की कोशिश की गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मंत्री ने तुरंत अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच शुरू कराई और पूरी रिपोर्ट मांगी. उन्होंने निर्देश दिया कि जब्त किए गए कफ सिरप की पहचान की जाए, यह किस कंपनी का है, इसे किसने फेंका और यह बाजार तक कैसे पहुंचा. दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के सभी मेडिकल स्टोर्स को साफ चेतावनी दी कि झारखंड में नकली या नशीली कफ सिरप की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को जेल भेजा जाएगा. डॉ. अंसारी ने कहा कि यह सिर्फ कानूनी मामला नहीं बल्कि लोगों के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर अपराध है. सरकार इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होने देगी.

Recent Comments