सहरसा(SAHARSA): बिहार के सहरसा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.जहा सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 36 में मामूली विवाद को लेकर दो बहनों की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई कर दी गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
युवतियों के बाल पकड़कर उन्हें सरेआम पीटते रहे
वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि दो युवक दो युवतियों के बाल पकड़कर उन्हें सरेआम पीट रहे है. आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे, जबकि पीड़ित लड़कियाँ खुद को बचाने की कोशिश करती रही.पीड़ित पक्ष के सदस्य सूरज कुमार ने इस संबंध में सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 25 अक्टूबर की सुबह करीब 6:30 बजे वह अपने दो मंजिला मकान के प्लास्टर पर पानी का छिड़काव कर रहे थे. इसी दौरान कुछ पानी पास के पड़ोसी के आंगन में चला गया, जिससे विवाद शुरू हो गया.
मारपिट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सूरज कुमार के अनुसार, इस बात को लेकर हेमा देवी, सुरेंद्र यादव, अनुराधा देवी (पति पुलेंद्र यादव) ने गाली-गलौज शुरू कर दी.जब उनकी मां ने विरोध किया, तो पड़ोसी पक्ष ने महिला को भी मारपीट कर घायल कर दिया.जब सूरज कुमार की बहनें सोनी कुमारी और सरिता कुमारी बीच-बचाव के लिए आई, तो आरोपितों ने उन्हें बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा.इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
मामले की जांच की जा रही है
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा है कि मारपीट की पुष्टि हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है.पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई जल्द की जाएगी.घटना के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह का कृत्य करने से पहले सौ बार सोचे.

Recent Comments