सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला खरसावां जिले के खूंटपानी के पान्ड्राशाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत चाचा गांव के समीप रविवार को एक (45) वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृत व्यक्ति की पहचान खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत अंतर्गत पोटोबेड़ा गांव निवासी रत्न स्वांई के रूप में हुई है.बताया जा रहा है कि खेत देखने जा रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना ओपी पुलिस को दी. 

 अपराधियों ने गला दबाकर की हत्या

इधर घटना की सूचना मिलते ही आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा व पान्ड्राशाली ओपी प्रभारी मृणाल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है. 

जांच में जुटी है पुलिस

इधर पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि मृतक रत्न स्वांई की अज्ञात अपराधियों ने गला दबाकर हत्या की गई. वही छाती में भी जख्म के निशान है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल