जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. पर्व को देखते हुए जमशेदपुर पुलिस भी तैयारी पूरी कर ली है. हजारों परिवार नदी घाट मे छठ पर्व करने जाते है.वही किसी प्रकार का गृह भेदन ना हो, इसको लेकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बाइक पेट्रोलिंग पार्टी, जिला पुलिस के जवान, सादे लिवास मे पुलिस टीम को ब्रिफ किए इसके अलावा बाइक पेट्रोलिंग पार्टी का हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.पुलिस के अधिकारियो एवं जवानों को सिटी एसपी ने अवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढे एसपी ने क्या जानकारी दी है

सिटी एसपी ने कहा कि काफी संख्या मे महिलाएं इस पर्व को करती है, वही महिलाएं श्रृंगार कर छठ घाट जाती है, महिलाओं से किसी प्रकार की चैन या फिर सोने का सामानो की छीनतई ना हो, इसको लेकर सभी छठ घाटों पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवानों के साथ साथ सादे लिवास मे पुलिस टीम की तैनाती की जाएगी.

घाटों के साथ लोगों के घरों की सुरक्षा के लिए प्रशासन तैयार

वहीं हजारों हजार की संख्या में लोग छठ घाट जाते है, तो उनका घर खाली रहता, गृह भेदन की घटना ना हो, जिसको लेकर पुलिस बाइक पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है, ताकि बाइक पेट्रोलिंग पार्टी इलाके मे गस्ती करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप पर्व शांति और भाईचारा के साथ मनाएं जिला पुलिस आप के साथ है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा