सीतामढ़ी(SITAMARHI):छठ पर्व की तैयारी के बीच सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है.जिले के सुप्पी प्रखंड के अख्ता घाट पर छठ घाट निर्माण के दौरान बागमती नदी में पांच लोग डूब गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

 तीन की मौत

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और मछुआरों ने राहत कार्य शुरू किया.उनकी मदद से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन लोग लापता हो गए. राहत दल और प्रशासन की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान दो शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है.

हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम

इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है.मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हैं और प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को भी सहायता के लिए बुलाया गया है.स्थानीय लोगों का कहना है कि छठ पर्व को लेकर घाट बनाने का काम तेजी से चल रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया. जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को सहायता राशि देने की घोषणा की है और मामले की जांच के आदेश दे दिए है.