पाकुड़ (PAKUR) : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. हिरणपुर थाना क्षेत्र के तुरसाडीह गांव स्थित भंडारों चौक के पास एक ट्रेलर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक सहादत अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रेलर ने हीरो ग्लैमर बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : विकास कुमार साहा

Recent Comments