टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वैसे तो हमारे देश की लड़कियाँ आजकल फाइटर प्लेन से लेकर हवाई जहाज और ना जाने और कई तरह के विमानों को उड़ा रही है लेकिन फिर भी कुछ लोगों का मनाना है कि लड़कियों की ड्राइविंग स्किल थोड़ी ख़राब होती है. जिसके कई उदाहरण सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिल जाते है जिसको देखकर कभी-कभी तो हंसी भी निकल जाती है. स्कूटी चलाते चलाते अचानक से गिर जाना या किसी गाड़ी के आगे घुसा देना इस तरह के वीडियो आप लोगों ने कई बार देखा होगा, जिसको लोग पापा की परी नाम से सम्बोधित करते है.एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोगों की हंसी छूट रही है.

अपनी हरकत पर खुद ही हंसने लगी लड़की

दरसल वायरल वीडियो में लड़की धीरे-धीरे अपनी स्कूटी लेकर आगे बढ़ती है तभी अचानक से उसके बगल से तेज रफ्तार बाइक गुजरती है जिसकी आवाज सुनकर वह घबरा जाती है और अपनी स्कूटी को लेकर झाड़ियो में घुस जाती है,राहत की बात यह रही कि लड़की को कहीं चोट नहीं लगी ना ही उसकी स्कूटी को कोई नुकसान पहुंचा.लेकिन इस नजारे को देखकर स्कूटी चला रही लड़की की भी हंसी निकल गई. और वीडियो जिसने भी देखा हंस दिया.सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है वही लोग इसको काफी ज्यादा लाइक कर रहे है और कमेंट भी कर रहे है.

सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो

आपको बता दें कि मजेदार वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर @Vrmakshay1 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा है, ‘एक तो पहले ही डर-डर के चलाती हैं, ऊपर से ये स्टंट कर रहा बीच रोड में. अभी माइनर अटैक आ जाता तो’.11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक लाखो लोगों ने देखा है वही वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

वीडियो को लोग खूब कर रहे है कमेंट

वहीं वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कमेंट कर रहे है.एक यूजर ने लिखा है, ‘अब लोग कहेंगे कि इस लड़की की गलती है. इसमें पापा की परी की कोई गलती नहीं है. इस लड़के ने जानबूझकर धक्का मार कर उसे रोड से बाहर निकाल दिया है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘पहली बार किसी बहन को डरते हुए देखा है, वरना अभी तक तो सब लोग इनसे ही डरते थे.