मोकामा (MOKAMA) : मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. चुनाव प्रचार के दौरान वे एक हादसे का शिकार हो गए. दरअसल, शनिवार को मोकामा के पूर्वी इलाके में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान अनंत सिंह मंच पर समर्थकों के साथ मौजूद थे, तभी अचानक मंच भरभराकर गिर पड़ा. मंच टूटते ही अनंत सिंह और उनके समर्थक नीचे गिर गए.
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि अनंत सिंह को किसी तरह की चोट नहीं आई. घटना के बाद मौके पर मौजूद समर्थकों में अफरा-तफरी मच गई. लोग अनंत सिंह की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन उन्होंने तुरंत सभी को शांत कराया और हौसले के साथ दोबारा मंच पर चढ़कर भाषण जारी रखा.
अनंत सिंह ने इस हादसे के बाद भी अपना हौसला नहीं खोया. उन्होंने मुस्कराते हुए समर्थकों को संबोधित किया और कहा, “जनता का प्यार ही मेरा असली हौसला है. मंच टूट जाए तो क्या हुआ, मैं पूरी तरह ठीक हूं. ज्यादा भीड़ और भार के कारण मंच गिर गया था. ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है, इसलिए मुझे कुछ नहीं होगा.” यह घटना अनंत सिंह के “तूफान संपर्क अभियान” के दौरान हुई. अनंत सिंह इस अभियान के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क कर रहे हैं.
मोकामा में इन दिनों अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच जोरदार राजनीतिक मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों नेताओं के समर्थकों में जबरदस्त जोश है और विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है. मंच टूटने की यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहाँ लोग अनंत सिंह के गिरने के बाद भी उनके संयम और आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं.

Recent Comments