पलामू(PALAMU): जिला के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत पोखराही गांव के समीप तीन लोगों की सोन नदी में डूब गए. ग्रामीणों के मुताबिक कुछ युवक सोन नदी में नहाने गए थे. उनमें तीन युवक अधिक पानी की वजह डूब गए.घटना को लेकर गांव व आस पास के इलाके में मातम सा माहौल है.जबकि पोखराही गांव में सन्नाटा पसरा है. डूबने वालो में अंकुश पासवान उम्र 22 शेरघाटी. बिहार.यह अपने ससुराल पोखराही गांव आए थे.

ससुराल में छठ महापर्व हो रहा है. आदर्श चंद्रवंशी 22 वर्ष इटवा. नबीनगर. बिहार तथा रजनीश चंद्रवंशी 23 वर्ष. पोखराही के रहने वाले हैं. तीनों की खोज में स्थानीय गोताखोर जुटे हैं. बताया जाता है की अन्य युवक भी साथ में नहाने गए थे. वह सुरक्षित हैं. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद के दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार के अलावा कई अधिकारी घटना स्थल पहुंच गए हैं. समाचार लिखे जाने तक डूबने वाले तीनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.