धनबाद (DHANBAD) : बिहार चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में ताबड़तोड़ दौरा होगा. सूचना मिली है कि 2 नवंबर को पटना में उनका रोड शो हो सकता है. रविवार को भाजपा नेताओं ने रोड शो की तैयारी का जायजा लिया है. इससे पहले 30 अक्टूबर को भी मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री की चुनावी रैली हो सकती है. 24 नवंबर को उन्होंने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से "बिहार मिशन" की शुरुआत की है. बेगुसराय में भी उन्होंने सभा को संबोधित किया था. 6 नवंबर को बिहार में पहले फेज का चुनाव है. इससे पहले बीजेपी अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचना चाहती है.
नरेंद्र मोदी ,अमित शाह, जेपी नड्डा समेत भाजपा के बड़े नेता का ध्यान बिहार पर केंद्रित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मन की बात की शुरुआत बिहार के महापर्व छठ की चर्चा के साथ की. इधर, महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने रविवार को वादों का एक और पिटारा जनता के सामने रखा. कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी, तो पंचायती राज के पूर्व जनप्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी और उनका भत्ता बढ़ा दिया जाएगा. कुम्भार ,नाई , लोहार, बढ़ई जैसे कारीगरों को 5 साल के लिए ब्याज रहित 5 लाख लोन दिया जाएगा.
हालांकि तेजस्वी यादव के चुनावी वादों पर प्रशांत किशोर ने तंज कसा है. कहा है कि लोगों को फंसाने के लिए शेर कंगन का लालच दे रहा है. सीतामढ़ी मेंचुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रशांत किशोर ने कहा कि 18 सालों तक सत्ता में रहकर तेजस्वी यादव के माता-पिता ने बिहार को बर्बाद कर दिया. तेजस्वी यादव अगर आ गए तो बिहार का भला नहीं होने वाला है. यह लोग फिर से लूटपाट, अपहरण और रंगदारी करेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि शेर बूढ़ा भी हो जाएगा तो मांस ही खाएगा
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments