धनबाद (DHANBAD) :दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव होगा. जिनका विवरण इस प्रकार है –
दिनांक 28.10.25 एव 31.10.25 को गाड़ी संख्या 13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन एवं आंशिक प्रारम्भ गोमो स्टेशन से होगा.
दिनांक 28.10.25 एव 31.10.25 को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन एवं प्रारम्भ बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से किया जाएगा. दिनांक 27.10.25, 28.10.25 एव 02.11.25 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 68088 धनबाद-बांकुड़ा पैसेंजर को धनबाद से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाया जाएगा. यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक
मोहम्मद इकबाल ने दी है.

Recent Comments