टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे निधन हो गया. लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे सतीश शाह ने 74 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके मैनेजर ने एक्टर के निधन की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक, सतीश शाह का पार्थिव शरीर फिलहाल अस्पताल में रखा गया है और उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा.
सतीश शाह के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. कुछ दिन पहले ही इंडस्ट्री अभिनेता पीयूष पांडे के निधन से सदमे में थी, और अब सतीश शाह के जाने से एक और बड़ा नुकसान हुआ है.
अपने लंबे करियर में सतीश शाह ने कई सुपरहिट फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान लोकप्रिय सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में ‘इंद्रवदन साराभाई’ के किरदार से मिली थी. उनकी कॉमेडी टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों को खूब हंसाया. आज भी शो के सीन और क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
सतीश शाह के जाने से सिनेमा जगत ने एक ऐसा कलाकार खो दिया है, जिसने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी.

Recent Comments