धनबाद (DHANBAD) : अब ऐसा लग रहा है कि शुक्रवार की रात धनबाद में उपद्रवियों ने पुलिस और अशर्फी अस्पताल को निशाना बनाने का मन बनाकर पहुंचे थे. काशियाटांड़ मोड़ पर सड़क दुर्घटना के बाद अशर्फी अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टर और कर्मियों के साथ मारपीट, पुलिस पर हमला कर उपद्रवियों ने यह साबित किया कि उनका मकसद उत्पाद मचाना था,लूटपाट करना था. जो दो लोग घायल थे, उनका वेंटीलेटर भी उपद्रवियों ने नोच डाला था. अस्पताल के कैश काउंटर से पांच लाख से अधिक लूट लिए. इलाज में जुटे डॉक्टरों के साथ मारपीट की. उपद्रवी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती दो लोगों को हैंडओवर करने की मांग कर रहे थे.
पुलिस पर भी हमला बोलै गया, जवान पिटे गए
अस्पताल कर्मी जब ऐसा करने से मना किया, तो उपद्रवी बेकाबू हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ की. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हमला बोल दिया. पुलिस को अतिरिक्त बल मंगाना पड़ा, तब जाकर उत्पातियों पर नियंत्रण पाया जा सका. जानकारी के अनुसार इस मामले में धनबाद थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज हुई है, जबकि अस्पताल मैनेजमेंट की ओर से दी गई शिकायत पर भी एक एफआईआर दर्ज हुई है. दरअसल, काशियाटांड़ मोड पर शुक्रवार की रात दो बाइक की टक्कर हो गई. इस घटना में बारामुड़ी निवासी नंदू की मौत हो गई थी.
घटना में दूसरी बाइक पर सवार दो घायल हो गए थे, एक की घटनास्थल ही मौत हो गई थी
घटना में दूसरी बाइक पर सवार श्याम यादव और अभिनंदन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों को अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नंदू राय की मौत के बाद लोग अस्पताल पहुंचे और उसके बाद तोड़फोड़ और लूटपाट करने लगे. घायल दोनों युवक वेंटिलेटर पर थे. उपद्रवियों ने उनके वेंटीलेटर को भी नोच डाला, डॉक्टरो पर दबाव बना रहे थे कि उन्हें हैंडओवर कर दिया जाए और उनका इलाज नहीं किया जाए. उपद्रवी जैसे मन बनाकर तोड़फोड़ करने को पहुंचे थे, वह किसी की भी नहीं सुन रहे थे. उनकी इस कार्रवाई से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी. जो मरीज भर्ती थे, उनमें भय और संशय समा गया.
पुलिस को अतिरिक्त बल पहुंचने का करना पड़ा इंतजार ,तब तक होता रहा उत्पात
पुलिस दल पर हमले के बाद तो स्थिति और बिगड़ गई. उसके बाद जब अतिरिक्त बल पहुंचा तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया. तब जाकर उपद्रवी भागे. इस मामले में उपद्रवियों को जो करना था, किया. अस्पताल को तो भारी नुकसान हुआ ही है, पुलिस दल पर भी हमला बोला गया. अब पुलिस की बारी है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. सवाल किए जा रहे हैं कि आखिर उपद्रवी चाहते क्या थे ?क्या वह अस्पताल में तोड़फोड़ करने का मन बना कर आए थे? क्या वह पुलिस पर हमला करने की योजना मन में लेकर आए थे? बताया तो यह भी जाता है कि शुक्रवार की रात घायल दोनों व्यक्ति के इलाज में लगे उपकरणों को जब तोड़फोड़ दिया गया, तो पुलिस के सहयोग से दोनों को धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर धनबाद में तीखी प्रतिक्रिया है. अब देखना है इस मामले में पुलिस आगे क्या करती है?
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments