दुमका(DUMKA):नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है. इस बीच दुमका के विभिन्न छठ घाट की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. शनिवार को डीसी, एसपी सहित तमाम वरीय अधिकारी छठ घाट का निरीक्षण करने निकले. प्रशासनिक अधिकारी खूंटा बांध छठ घाट के बाद बड़ा बांध छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे जहां एसडीओ और छठ पूजा समिति के सदस्यों के बीच तकरार हो गई. तकरार की वजह बनी एक शब्द और वह शब्द है "उठवा लेंगे.
गहरे पानी में बेरीकेडिंग किए जाने पर कमिटी को है आपत्ति
निरीक्षण के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के जाते ही बड़ा बांध छठ पूजा समिति द्वारा पोखरा चौक पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान समिति के संरक्षक ने कहा कि कमिटी को सुरक्षा के मद्देनजर नगरपालिका द्वारा तालाब में किए गए बेरीकेडिंग पर आपत्ति है क्योंकि बेरीकेडिंग गहरे पानी में किया गया है जहां लोग डूब सकते है. डीसी ने बेरीकेडिंग स्थल पर आदमी को खड़ा कर गहराई का आंकलन किया और बेरीकेडिंग को आगे करने का निर्देश भी दिया.
कमिटी ने छठ पूजा से अपने आप को अलग करने का लिया निर्णय
संरक्षक का आरोप है कि इसी बीच एसडीओ ने कमिटी के सचिव से छठ पूजा को लेकर उठाए जा रहे चंदा पर सवाल खड़े कर दिया और सबको उठवा लेने की धमकी दी. वहीं सचिव राम मंडल ने कहा कि प्रशासन की धमकी के बाद पूजा समिति ने छठ पूजा से अपने आप को अलग करने का निर्णय लिया है. छठ व्रती को कोई परेशानी न हो इसके लिए कमिटी खड़ी रहेगी लेकिन आयोजन नहीं करेगी. वहीं प्रेम केशरी ने कहा कि इस तरह के शब्द का प्रयोग नहीं होनी चाहिए. यथाशीघ्र प्रशासनिक पहल से यथास्थिति बनाने की पहल होनी चाहिए.
छठ घाट से अनुपयोगी बांस बल्ला सहित अन्य सामान उठवा लेने की कही बात : एसडीओ
पूजा कमिटी के इस आरोप पर एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि अगर कोई शब्दों को गलत ढंग से परिभाषित करे तो कुछ नहीं कहना, जहां तक उठवा लेने की बात है तो वह छठ घाट पर अनुपयोगी बांस बल्ला सहित अन्य सामान को उठवा लेने की बात उन्होंने कही है.प्रशासन हमेशा ही पूजा समिति और छठ व्रती के साथ मिलकर काम करता है। अगर कहीं कुछ त्रुटि है तो उसे प्रशासन के संज्ञान में दिया जाए ताकि समय से उसका समाधान हो सके. छठ पूजा सबके लिए है। प्रशासन पहले भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है इस बार भी लेगी.
इस आरोप प्रत्यारोप के बीच छठ जैसे महापर्व में खलल न पड़े, छठ व्रती को कोई असुविधा न हो इसका ख्याल सभी को रखने की जरूरत है.अगर किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई है तो मिल बैठ कर समस्या का समाधान होनी चाहिए ताकि समय पर छठ घाट के निर्माण का कार्य पूरा हो सके.
रिपोर्ट-पंचम झा

Recent Comments